Starbucks CEO Brian Niccol: चार महीने में कमाए 800 करोड़ रुपए, जानिए कौन है स्टारबक्स के नए सीईओ?

  • 3:28
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2025

Starbucks CEO Brian Niccol: दुनिया में अक्सर CEO की सैलरी चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं और इस बार जिस CEO की सैलरी काफी सुर्खियां बटोर रही है वो है स्टारबर्गस के CEO Brian Niccol की. Starbucks के नए CEO ब्रायन निकोल ने सिर्फ चार महीने में इतनी ज्यादा कमाई कर ली है कि वो गूगल के CEO सुंदर पिचाई और एप्पल के CEO टिम कुक की सालाना कमाई से भी आगे निकल गए हैं. आपको बता दें न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, 50 साल के ब्रायन निकोल ने हाल ही में SEC (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) में एक दस्तावेज़ जमा किया जिसमें उनके सैलरी पैकेज की जानकारी दी गई. दस्तावेज़ के मुताबिक, साल 2024 में सिर्फ चार महीने के काम के लिए ब्रायन को करीब 96 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली जो भारतीय रुपये के अनुसार करीब 800 करोड़ रुपये बनता है।