Sri Lanka New PM का भारत से है पुराना कनेक्शन, Harini Amarasuriya ने Hindu College से की थी पढ़ाई

  • 4:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

Sri Lanka New PM Harini Amarasuriya: हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला नेता बन गयीं. उनका भारत से भी एक खास संबंध है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के हिंदू कॉलेज (Hindu College) से पढ़ाई की है. हरिनी अमरसूर्या 90 के दशक में हिंदू कॉलेज में समाजशास्त्र की छात्रा थी. कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव से NDTV की खास बातचीत.

संबंधित वीडियो