कोरोना को लेकर लगातार आ रही बुरी खबरों के बीच सोमवार को एक अच्छी खबर भी आई. देश में कोरोना की तीसरी वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई. रूस की कोरोना वैक्सीन SPUTNIK V के भारत में आपातकालीन इस्तेमाल को सोमवार को मंजूरी मिल गई. उम्मीद है कि जल्द ही यह वैक्सीन बाजार में मिलने लगेगी. इसके साथ ही अब देश में तीन कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होंगी जिससे टीकाकरण में आसानी होगी. हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब द्वारा भारत में निर्मित इस वैक्सीन की प्रभावशीलता 91.6 प्रतिशत है, जो कि मॉडर्ना और फाइजर शॉट्स के बाद सबसे अधिक है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने तीसरी वैक्सीन के रूप में इसे उपयोग की मंजूरी दी है.