प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से देश के जन औषधि केन्द्रों के संचालकों और लाभार्थियों से बातचीत की. इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना यानि PMBJP एक अहम कड़ी है. ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है. मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से ज्यादा जन औषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं.