दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर को एकाएक मौसम सुहावना हो गया. इलाके में तेज हवाओं के साथ कई जगह पर बारिश भी हुई. तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है. इस वजह से कई जगहों पर जाम भी लगा. मौसम में अचानक हुए बदलाव का असर फ्लाइट्स की लैंडिंग पर भी असर पड़ा. कई विमानों को हवाईअड्डे पर उतरने में भी खासी दिक्कत हुई.मौसम खराब होने की वजह से कुछ जगहों पर मेट्रो को भी रोका गया. अगले दो से तीन दिनों में भी इस तरह का मौसम बना रह सकता है.