दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल अब बज चुका है. यही वजह है कि दिल्ली में तमाम पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गई हैं.NDTV ने अपने खास कार्यक्रम बाबा के ढाबा में दिल्ली चुनाव और इसे लेकर आम नागरिकों के मिजाज को जानने की कोशिश की. इस दौरान कुछ लोगों ने एनडीटीवी से कहा कि इस बार के चुनाव में उनके लिए प्रदूषण के साथ-साथ ट्रैफिक की एक बड़ी समस्या है. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि हमारे लिए पानी और सफाई आज भी बड़ी चुनौती बनी हुई है.