सुनें खास लोगों के लिए खास गाना 'मन की पतंगें'

  • 1:07
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2015
एनडीटीवी की मुहिम के बाद अब फिल्म जगत से भी शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के लिए जागरूकता फैलाने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। हमारे समाज के इस ख़ास तबके के लिए 'मन की पतंगें' नाम से एक ख़ास गाना तैयार किया गया है। मशहूर गायिका अल्का यागनिक ने इस गाने को तैयार करने के अलावा इसे अपनी आवाज़ दी है।

संबंधित वीडियो