डबल ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार 8 साल बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार उनकी चुनौती 74 किलोग्राम वर्ग में होगी.सुशील ने 2010 मॉस्को वर्ल्ड चैंपियनशिप में 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस बार दिल्ली में हुए ट्रायल्स में उन्होंने जितेन्दर को चित कर वर्ल्ड चैंपियनसिप में जगह बनाई. इस सेलेक्शन ट्रायल्स के दौरान सुशील पर जानबूझ कर जितेन्दर की आंखों में चोट पहुंचाने का आरोप भी लगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 14-22 सितंबर तक कज़ाकिस्तान के नूरसुल्तान (स्ताना) में होगा. NDTV संवाददाता विमल मोहन से सुशील कुमार ने अपने सफ़र और अपनी चुनौतियों को लेकर अपनी योजनाएं बताईं. ये भी कहा कि उन्हें नया बेहतरीन रूसी कोच (कमल मालिकोव) मिला है जिसकी वजह से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं.