दिल्ली चुनाव परिणाम सहित कई मुद्दों पर लोजपा नेता चिराग पासवान ने NDTV से खास बातचीत की. चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा प्रत्याशियों से आज मेरी मुलाकात हुई. किसी भी एक विषय को हार-जीत के लिए जिम्मेदार ठहराना फिलहाल जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा करने की जरूरत है हमें और ये जानने की जरूरत है कि कहां कमी रह गई, क्योंकि हमें उम्मीद थी की हम सरकार बनाएंगे, एनडीए सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि नफरत भरे भाषणों से हमेशा बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का भी शीर्ष नेतृत्व भी ऐसे बयानों पर समय-समय पर ऐतराज जताया है. नफरत फैलाने वाली और विभाजन करने वाली भाषाओं से हमारी पार्टी ने हमेशा दूरी बनाए रखी है.