बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग पर सुब्रत पाठक से खास बातचीत

  • 5:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भाजपा संसदीय दल की मीटिंग के बारे में पूछने पर कहा कि यह मोदी जी की पाठशाला है हम जितने भी सांसद जीत कर आए हैं उस सब का क्रेडिट मोदी जी को जाता है. उनकी वजह से ही हम जीत कर आए हैं तो उनका संदेश जनता तक पहुंचाने के हम लोग वाहक हैं. उनका विजन हम लोगों तक जाकर पहुंचते हैं. मोदी जी कहते हैं कि हमारी जाति गरीब है, किसान है, महिलाएं है, युवा है तो देश को जातियों में ना बाटें. हम काम करेंगे युवा के कल्याण के लिए, महिलाओं के कल्याण के लिए.

संबंधित वीडियो