Panchayat Season 3 में Jagmohan की पत्नी Kalyani से खास बातचीत | Kalyani Khatri | NDTV Exclusive

 

Panchayat 3 Fame Kalyani Khatri: रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन-3’ में ‘फुलेरा’ गांव का शख्स जगमोहन जुगाड़ के जरिये घर के आगे की सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर चाहता है. गांव में जारी राजनीति और आवास के ऊपर एक पूरा एपिसोड फिल्माया गया है. इसमें हरी साड़ी पहने एक्ट्रेस कल्याणी खत्री कल्याणी खत्री असल जिंदगी में काफी पॉपुलर हैं. बेशक दर्शकों ने उन्हें 'पंचायत 3' से नोटिस किया है लेकिन वह काफी समय से इस इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए हुए हैं. यही वजह है कि वह अपने काम के बलबूते पर साल 2016 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं. कल्याणी खत्री को ये अवॉर्ड उनकी पहली फीचर फिल्म 'प्रेमातुर' के लिए मिला था. इस फिल्म में खत्री ने ही लीड रोल प्ले किया था. उनका काम लोगों को इतना पसंद आया कि वह राष्ट्रपति के हाथों से अवॉर्ड भी लेने में कामया...फिल्मों के अलावा कल्याणी खत्री ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.