153 किलोमीटर रफ्तार से फेंकने वाले Umran Malik के पिता से खास बातचीत

  • 5:33
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2022
153 किलोमीटर रफ्तार से गेंदवाजी करने वाले umran malik ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. यह भी चर्चा होने लगी है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे तेज पिच पर umran,  ब्रेट ली और अख्तर को पीछे छोड़ देंगे. उनके अंदर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत है. कैसा रहा है umran malik का सफर. umran के पिता से हमारी सहयोगी सुशील महापात्रा ने बात की.

संबंधित वीडियो