ATAGS यानी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, कोई मामूली तोप नहीं है। यह दुनिया की पहली ऐसी तोप है जो 48 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को पलक झपकते ही नेस्तनाबूद कर सकती है। इसका निशाना इतना सटीक है कि दुश्मन को बचने का मौका भी नहीं मिलता. डीआरडीओ के एआरडीई के डायरेक्टर श्री ए. राजू के साथ हमारी इस खास बातचीत में जानिए उस तोप की कहानी