रणनीति : वोट की ख़ातिर जाति की बात?

  • 16:20
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2018
राहुल गांधी दत्तात्रेय कौल ब्राहमण हैं. क्या ये जानकारी देश की जनता के लिए जरूरी है? क्या इससे नौकरियां बढ़ेंगी या फिर रुपया मजबूत हो जाएगा? बीजेपी ने राहुल का गोत्र पूछा और अचानक चुनाव से पहले गोत्र इस तरह बाहर आया कि सबको इसका पता चल गया. हो सकता है बीजेपी को अपना गोत्र बता कर राहुल गांधी का नर्म हिंदुत्व और पक्का होकर उन्हें कुछ और वोट दिलवा दे वरना गोत्र का एलान करने की ये कवायद क्यों?

संबंधित वीडियो