बॉबर नाम की मोटरसाइकिल होना वैसा ही है जैसा जीप की नाम की एसयूवी. एक वक़्त में यूटिलिटी गाड़ियों को जीप के नाम से पुकारा जाता था वैसे ही बॉबर दरअसल मोटरसाइकिलों की कैटगरी का ही नाम है. 30 के दशक में इन मोटरसाइकिलों का चलन आया था जब मोटरसाइकिलों के सजावटी, ग़ैरज़रूरी हिस्सों को छांट कर बाइक को हल्का किया जाता था, अगल फेंडर हटा कर, पिछले फ़ेंडर को छांट कर बॉब कर दिया जाता था और उन सभी मोटरसाइकिलों को बॉबर कहा जाता था. 30 के दशक की वो बाइक्स का स्टाइल आज भी ज़ोरदार हिट है दुनियाभर में. शायद यही वजह थी कि ट्रायंफ़ ने बॉबर के नाम से ही अपनी बॉबर उतारी.