SP Leader Zahid Jamal: नौकरानी की आत्महत्या में बुरे फंसे SP विधायक Zahid Jamal, बेग पत्नी के साथ हुए Underground

  • 2:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2024

UP Crime News: नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या करने के मामले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक गिरफ्तारी के डर से पत्नी संग आवास छोड़ कर फरार हो गए हैं. आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया है. सपा विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ किशोरी से उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं. विधायक व उनकी पत्नी ने शनिवार को ही आवास छोड़ दिया.