समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने लखनऊ से नामांकन भरा. पूनम सिन्हा ने नामांकन भरने के बाद लखनऊ की सड़क पर रोड शो कर रही हैं. इस दौरान उनके अलावा अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद हैं. रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है. वह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतरी हैं. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए एक्टर व नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा हैं.