26 जून तक मॉनसून देश के लगभग 80 फ़ीसदी हिस्से तक पहुंच गया है. कल बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बना. इसकी वजह से मानसून तेजी से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहा है. 62 साल बाद मानसून मुंबई और दिल्ली में एक ही दिन पहुंचा है. मुंबई में मानसून पहुंचने की नार्मल डेट 11 जून है लेकिन इस साल मानसून 25 जून को पहुंचा, जबकि दिल्ली में मॉनसून नॉर्मल डेट 27 जून से 2 दिन पहले ही 25 जून को पहुंच गया.