यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को यूपी के रायबरेली से अपना नामांकन भरा. इस मौके पर उन्होंने रोड शो भी किया. सोनिया गांधी के रोड शो के मौके पर एनडीटीवी ने रायबरेली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की. पार्टी के कार्यकर्ता ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि आज रायबरेली में जो भी विकास दिख रहा है वह सिर्फ सोनिया गांधी जी ने किया है. चाहे बात एम्स की हो या फिर बेहत सड़कों की या फिर दूसरी सुविधाओं की, सोनिया गांधी ने रायबरेली के सांसद के तौर पर क्षेत्र का विकास किया है. और नोएडा में चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों को जब नमो फूड पैकेट मिले तो विवाद शुरू हो गया. शुरू में तो लगा कि इस नमो फूड पैकेट का संबंध भी पीएम मोदी से है लेकिन जब बाद में तहकीकात की गई तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल, नमो फूड एक फूड स्टॉल है जो अलग-अलग तरह की चीजे बनाता और बेचता है. इस स्टॉल को ही पुलिस वालों के लिए फूड पैकेट बनाने का ऑर्डर मिला था. इस फूट स्टॉल से पीएम मोदी का कोई संबंध नहीं है.