सोलापुर सीट का उम्मीदवार मीटर गर्माया, सूत्रों के हवाले से खबर- नए चेहरे पर भरोसा कर सकते हैं दल

  • 2:24
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2024
सोलापुर में दलित, मराठा और लिंगायत वोट निर्णायक माना जाता है. इसी को ध्यान में रखकर राजनीतिक दल उम्मीदवारों का चयन कर सकते हैं. यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं जय सिद्धेश्वर स्वामी. अभी इनका टिकट फाइनल नहीं है. बीजेपी से कुछ दूसरे नाम भी चर्चा में हैं. राम सातपुते, अमर शंकर साबले के नाम पर भी विचार हो रहा है. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रणिति शिंदे का नाम काफी आगे चल रहा है. प्रणिति सोलापुर शहर मध्य से विधायक हैं. 

संबंधित वीडियो