स्नेहा ने Icons of Bharat में बताया बेकिंग के पीछे का फलसफ़ा

  • 6:00
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2022
बचपन में मां को बेकिंग करते देखती रहीं स्नेहा भी छोटी उम्र से ही बेकिंग का शौक पाल बैठी थीं. उनका इरादा हमेशा यही रहता है, ज़्यादा चीनी डाले बिना भी स्वाद वैसा ही रहे, जैसा होना चाहिए. वह यह भी जानती हैं, स्वाद के मामले में सभी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता, सो, वह ज़्यादा बड़े ख्वाब नहीं देखतीं, लेकिन जो भी करती हैं, अच्छी तरह करती हैं.

संबंधित वीडियो