स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जहां भारत के शहरों को नागरिकों के लिए ज्यादा अनुकूल बनाने की कोशिस की जा रही है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में विकास ने दूसरा रूप ले लिया है. 2015 में सरकार ने स्मार्ट गांवों की योजना बनाई, जिसते तहत 300 गांवों के समूह को स्मार्ट बनाने का इरादा है. लेकिन इसकी चुनौतियां शहरों से काफी अलग है. यहां जीवन स्तर सबसे बड़ी चुनौती है. शिक्षा स्तर, रोजगार, पर्यावरण आदि सबसे बड़े मुद्दे हैं.