एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, अस्पताल में जगह नहीं है, कई जगहों पर ऑक्सीजन बेड्स की कमी है. ऐसी कई परेशानियों के बीच मुंबई में अब कई संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं.. कहीं लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए देसी कॉल सेंटर बनाए गए हैं, तो कहीं ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग मुफ्त में गाड़ियों से अत्यावाश्यक सामानों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं मुम्बई के मुलुंड इलाके में एक स्कूल के पास बने इस छोटे से कॉल सेंटर में दिन रात करीब 35 लोग मौजूद होते हैं जो लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलिंडर देने का काम करते हैं. देखिये सोहित मिश्रा की ये रिपोर्ट...