न्यूयार्क के JFK एयरपोर्ट के बाहर सिख कैब ड्राइवर पर हमला

  • 0:39
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2022
अमेरिका में हेट क्राइम लगने वाली एक और घटना में भारतीय मूल के एक सिख टैक्सी ड्राइवर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, न्यूयार्क के JFK एयरपोर्ट के बाहर सिख कैब ड्राइवर पर हमला करने वाले ने उसकी पगड़ी को भी उछाला, और उसे गालियां भी दीं.