औरंगाबाद में फूलों की खेती करने वाले किसान अपने फसल को नष्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि 80 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा 3 रुपये किलो बेचना पड़ रहा है. इसलिए फसल नष्ट करना उनकी मजबूरी है. NDTV से बात करते हुए फूलों की खेती करने वाले किसान मनोज गुजरी ने कहा कि, “महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सरकार के निर्देश पर शादी पर रोक लगा दी गई है और मंदिर बंद कर दिए गए हैं. फूलों की डिमांड शादी और मंदिर में ही होती है. लेकिन सरकार ने उन्हीं दोनों को बंद कर दिया है. इस वजह से फूलों की सही कीमतें नहीं मिल पा रही हैं.”