SI Paper Leak Case: बीते कुछ दिनों राजस्थान लोक सेवा आयोग पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, एनडीटीवी को राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामलों की जांच कर रही SOG की रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट में राजस्थान लोक सेवा आयोग पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, SOG ने यह रिपोर्ट राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पिछले वर्ष अगस्त महीने में भेजी थी. एनडीटीवी को यह रिपोर्ट मिली है. इसमें इन परीक्षाओं में कई तरह की अनियमितताएं होने के आरोप लगाए गए हैं और राजस्थान लोक सेवा आयोग के परीक्षा आयोजन कराने के तरीके पर सवाल उठाए गए हैं.