Shubhankar Mishra: Baba Chaitanyananda के 'लैविश'लोक पर EXCLUSIVE गवाही | Kachehri | Secret Room

  • 5:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

Delhi Ashram Case: गुनाह बख्शे नहीं जाते हैं। गुनाहों की सजा मिलती है। सजा तो दिल्ली वाले बाबा को भी मिलेगी। जिसकी नई नई करतूतों के किस्से बाहर आ रहे हैं। आज बाबा की लेडी ब्रिगेड पर पुलिस का शिकंजा कसा। बाबा की तीन राजदार महिलाओं की गिरफ्तारी हो गई। इस बीच आज बाबा के खिलाफ सबसे बड़ी गवाही आई। पहली बार ऑन कैमरा पीड़िता के दोस्त ने बाबा के राज खोले। खुलाया ये हुआ कि बाबा ने आश्रम लैविश रूम तक बनवाए थे। जो लड़कियां पर बाबा की गंदी नजर होती थी। उन्हें ये स्पेशल कमरे दिए जाते थे। बाबा के लैविश रूम में और क्या क्या होता था। बाबा के पास UAE और दुबई से कैसे डेलीगेशन आते थे। कचहरी में बाबा के इन्ही अनसुने गुनाहों की पेशी कराते है. 

संबंधित वीडियो