Chandrakishore Jaiswal और Renu Yadav को श्रीलाल शुक्ल स्मृति IFFCO Sahitya Samman

  • 0:28
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2024

 

IFFCO Sahitya Samman: हिंदी के बुज़ुर्ग कथाकार चंद्रकिशोर जायसवाल को इस साल का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई है। इफको द्वारा दिया जाने वाला 11 लाख का ये सम्मान मूलतः ग्रामीण जीवन के लेखन के लिए दिया जाता है। इस साल इफको ने एक युवा सम्मान की भी घोषणा की है। ढाई लाख रुपये का ये पहला सम्मान रेणु यादव को उनकी किताब काला सोना के लिए दिया जा रहा है।