देश में कोरोनावायरस से बचाव के एहतियातन लॉकडाउन लगाया गया है. फंसे हुए लोगों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 20 मई से बेंगलुरु से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा के लिए निकलती है. आमतौर पर यह सफर 48 घंटे 10 मिनट का होता है लेकिन इससे 17 घंटे ज्यादा हो चुके हैं और अभी भी यह अपने गंतव्य से काफी दूर है. यानी 65 घंटे बाद भी ट्रेन छपरा नहीं पहुंच सकी है.