दिल्ली : श्रद्धा मर्डर जैसा एक और मामला, हत्या के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार | पढ़ें
प्रकाशित: नवम्बर 28, 2022 04:41 PM IST | अवधि: 2:48
Share
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर की तरह ही भयानक मर्डर का मामला सामने आया है. पांडवनगर में अंजनदास नाम के एक शख्स का कत्ल कर उसके शव के टुकड़े कर दिए गए. सबसे हैरानी की बात है कि अंजनदास के कत्ल का इल्जाम उसकी पत्नी और सौतेले बेटे पर है.