मध्यप्रदेश में दुकानदार अब नहीं कर रहे हैं पीओएस मशीनों का इस्तेमाल

  • 5:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2017
साल भर पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 25 किलोमीटर दूर बड़झिरी राज्य का पहला कैशलेस गांव बना. वित्त मंत्री जयंत मलैया ने इसे आज़ादी के बाद दूसरी लड़ाई बताया. लेकिन सालभर बाद गांव की तस्वीर जस की तस है. दुकानों में पीओएस मशीनें दुकानदारों ने महीनों पहले ही अंदर रख दी. गांव को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने गोद लिया था. लेकिन गांव बिजली और इंटरनेट की तकलीफ़ों ने महीनों पहले ही अंदर रख दी.