मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी बनाते समय युवक द्वारा थूकने का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में आरोपी शाहिल ने 55 सेकंड में 100 से ज्यादा बार रोटियों पर थूक लगाया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये अपने उस्ताद के कहने पर किया। जानिए पूरी घटना की डिटेल और जानें क्यों इसे 'थूक जिहाद' कहा जा रहा है। देखें, सोचें, और अपने विचार कमेंट में साझा करें।