Donald Trump: China को झटका, WHO से हुए बहार, पहले ही दिन ट्रंप की ये कैसी ललकार | America | PM Modi

  • 20:21
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2025

Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी, चार साल के गैप के बाद फिर से दोनों का मिलन हो गया है. पूरी दुनिया की नजर सिर्फ इस बात पर टिकी है कि अब आगे क्या होगा? इसका कुछ नजारा ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण (US President Donald Trump) के तुरंत बाद दे दिया. अमेरिका को WHO से बाहर निकालने की शुरुआत से लेकर मेक्सिको बॉर्डर (Mexico-United States border) पर इमरजेंसी के ऐलान तक, ट्रंप ने एक के बाद एक, कुल 78 कार्यकारी आदेशों पर अपनी कलम चलाई. एक ही दिन में 78 फैसले लिए. ट्रंप ग्रीनलैंड खरीदने, मैक्सिको, कनाडा (Canada) से लेकर चीन पर टैरिफ लगाने और रूस से डील करके यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) रोकने की बात कह रहे हैं..

संबंधित वीडियो