भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण कराए जाने के साथ ही शिवराज सिंह चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायकों को आज शाम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया था. इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के नए नेता के रुप में चुना गया. भाजपा के पर्यवेक्षक दिल्ली से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से बात की. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 22 विधायकों के साथ छोड़ने से कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी थी.