शिवलिंग, संघ और सियासत: जानिए ज्ञानवापी पर क्‍या है RSS का रुख 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कट्टर हिंदुत्‍ववादियों को करारा झटका दिया है. ऐतिहासिक इमारतों पर पूजा की अनुमति मांग रहे या कई पुरानी मस्जिदों में खुदाई की अनुमति मांग रहे कट्टरपंथियों को भागवत ने दो टूक कहा कि हर मस्जिद में शिवलिंग क्‍यों तलाशना. साथ ही संघ प्रमुख ने ज्ञानवापी को लेकर आंदोलन नहीं चलाने की भी बात कही है. 

संबंधित वीडियो