महाराष्ट्र में MVA सरकार संकट में नजर आ रही है. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और कुछ विधायकों ने विद्रोह कर दिया है. एक तरफ जहां शिवसेना नेताओं की तरफ से शिंदे को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ मुम्बई में प्रदर्शन किया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं से एनडीटीवी ने बात की है.