कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से जहां महाराष्ट्र से मजदूरों का पलायन लगातार जारी है तो वहीं अब राज्य में कई जगहों पर शिवसेना नेताओं ने महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों को दूसरे प्रांतों से आए मजदूरों की जगह पर काम पर लगने के लिए विशेष तैयारियां शुरू दी हैं. इसके लिए बाकायदा स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कई जगहों पर उद्योगों की शुरुआत की जा रही है पर मजदूरों के पलायन के वजह से काम करने के लिए कोई मौजूद नहीं है, ऐसे में महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों को इस मौके का इस्तेमाल कर काम पर लगना चाहिए ताकि महाराष्ट्र को वापस आत्मनिर्भर बनाया जा सके.