मुंबई पुलिस ने टीवी रेटिंग से छेड़छाड़ के गोरखधंधे का खुलासा किया है. इस मामले में रिपब्लिक टीवी व दो अन्य स्थानीय चैनलों का नाम सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, रेटिंग बढ़ाने के लिए टीआरपी के बैरौमीटर से छेड़छाड़ की जाती थी. रिपब्लिक टीवी का नाम सामने आने के बाद इसे महाराष्ट्र सरकार की बदले की कार्रवाई भी बताया जा रहा है. इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कोई नेशनल चैनल है या किसी पॉलिटिकल पार्टी का मुखपत्र है, मुख चौनल है, वो उन्हें मालूम नहीं है लेकिन देश पुलिस कमिश्नर पर भरोसा करेगा.