शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने चिठ्ठी लिखकर नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू से खेद व्यक्त किया है. कहा है कि 'भविष्य में ऐसा नहीं होगा. उड़ान पर लगी रोक से मेरे काम करने में अड़चनें आ रही हैं.' हालांकि इससे पहले देश की संसद में गुरुवार को शिवसेना के सांसदों ने हंगामा किया. सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पल से 25 बार मारने के विवाद पर सफाई का मौका मिला. उन्होंने खुद को एक तरह से बेकसूर बताया. लेकिन उनके बाद विमानन मंत्री गजपति राजू ने कहा कि सुरक्षा से समझौता नही किया जायेगा तो इस पर शिवसेना सांसद इतना भड़के कि वे विमामन मंत्री की तरफ लपके.