"मुझे किडनैप किया गया था": सूरत से भागकर वापस लौटने वाले शिव सेना विधायक बोले

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विधायक नितिन ने देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में आवाज उठाई है. दरअसल नितिन देशमुख भी बाग़ी विधायकों के साथ सूरत में थे. उन्होंने दावा किया कि उनका "अपहरण" किया गया और फिर सूरत ले जाया गया जहां से वो मुश्किल से भाग आए. यहां देखिए नितिन देशमुख ने क्या कहा.