मुंबई के आरे में पेड़ो को काटकर मेट्रो कारशेड बनाए जाने का मुद्दा अब सियासी होता हुआ नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मेट्रो कारशेड के समर्थन में आए बयान के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरे में मेट्रो कारशेड का विरोध किया है. अपनी प्रेस कांफ्रेस में आदित्य ठाकरे ने आरे में रहने वाले जानवरों के साथ ही पेड़ काटे जाने से शहर में जमा होने वाले पानी का मुद्दा उठाया. वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस सरकार 500 पेड़ों को रिप्लांट करेगी और 300 हजार नए पेड़ लगाए जाएंगे.