केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि विवादों में घिरी अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है और करीब 10 सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और उसकी सहयोगी पार्टियों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पूरे विवाद पर NDTV से बात की. संजय राउत ने कहा कि कंगना मुंबई में ही रहती हैं और मुंबई ने ही उनको बनाया है तो वो अपने घर तो आएंगी ही. मेरा या मेरी पार्टी का उनसे व्यक्तिगत झगड़ा कुछ नहीं है. आपत्ति उनकी मुंबई को लेकर टिप्पणी से है.