Shikhar Dhawan Retirement News: शिखर धवन ने International And National Cricket से लिया संन्यास

  • 4:20
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

Shikhar Dhawan Retires from International and Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. साझा किए वीडियो में धवन को कहते हुए सुना जा सकता है, 'नमस्कार सभी को. आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी. इंडिया के लिए खेलना. वह हुआ भी. इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. इसमें सबसे पहले मेरा परिवार आता है. मैं अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी का भी शुक्रगुजार हूं.''

संबंधित वीडियो