कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. दिल्ली के विकास की जब भी बात होगी तब शीला दीक्षित के योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा वो चाहे दिल्ली में फ्लाईओवर का जाल हो या ब्लू लाइन बसों को खत्म करना हो. दिल्ली प्रदूषण मुक्त रहे इसके लिए शीला दीक्षित ने निगम बोध घाट पर सीएनजी शवदाह गृह की आधारशिला भी रखी थी. और संयोग देखिए कि उसी सीएनजी शवदाहगृह में ही उनका अंतिम संस्कार भी किया गया. यानी साफ सुथरी दिल्ली की उनकी जो कामना थी, उनके देहांत के बाद भी उसका पूरा ख्याल रखा गया.