ममता बनर्जी की रैली के मंच पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के अलावा बीजेपी के बाग़ी भी नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा भी मौजूद थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने जमकर सरकार की आलोचना की. उन्होंने नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के फ़ैसलों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि नोटबंदी के सदम से जनता उबर भी नहीं पाई थी उसी बीच GST ला दिया. बिना सोचे बिना समझे रातोंरात तुगलकी फरमान जारी कर देती है यह सरकार. रफाल के मुद्दे पर शत्रुघ्न बोले कि सवालों के जवाब नहीं देंगे तो सुनना पड़ेगा कि चौकीदार चोर है.