Shashi Tharoor vs Congress: चार बार के सांसद और पूर्व मंत्री शशि थरुर आज कल चर्चा में है । चर्चा की वजह है कांग्रेस में उनकी अनदेखी । थरुर ने कहा कि कांग्रेस को उनकी जरुरत नहीं तो वो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं । क्या थरुर कांग्रेस छोड़ने वाले हैं ? कांग्रेस छोड़ा तो कहां जाएंगे थरुर ? गांधी परिवार से थरुर की दूरी की वजह क्या है ? पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं । क्या कांग्रेस अपनी HR प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाएगी ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा