Shashi Tharoor On Emergency: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिर एक बार ऐसा बयान दिया है, जो उनकी पार्टी के नेताओं को अच्छा न लगे. थरूर ने आपातकाल की निंदा की है और इसे भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताया है. शशि थरूर ने कहा कि कैसे आजादी खत्म की जाती है, ये 1975 में सभी ने देखा. लेकिन आज का भारत 1975 का भारत नहीं है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी शशि थरूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अन्य देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए जो सांसदों की टीम बनाई गई थी, उसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल थे. शशि थरूर ने विदेशी धरती पर मोदी सरकार का जमकर समर्थन किया था.