Bangladesh Politics: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद हालात धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कार्यवाहक सरकार कर रही है. बांग्लादेश की मंत्री शर्मिन मुर्शीद ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था की बहाली हमारी प्राथमिकता है. आज देश में कुछ लोगों को छोड़कर सभी शांति चाहते हैं. कोई भी बदलाव लाना एक कठिन प्रक्रिया होता है, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं. हम पूरे सिस्टम को रीबिल्ड करना चाहते हैं और उसी दिशा में काम कर रहे हैं. और युवा भी हमारा साथ दे रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले हमलों को लेकर मंत्री शर्मिन मुर्शीद ने कहा, "देश के युवाओं को हम आगे की जिम्मेदारी के लिए तैयार कर रहे हैं. हम किसी को अल्पसंख्यक नहीं कर रहे, हम सब एक परिवार हैं. हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे."