Sharad Pawar Z+ Security: शरद पवार ने जेड+ सिक्योरिटी के लिए मना किया, जानिए क्या है कारण?

  • 2:28
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार जेड प्‍लस सिक्‍योरिटी को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. ऐसी खबरें हैं कि उन्‍होंने जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए मना कर दिया है. सिक्योरिटी फ़ोर्स की गाड़ी लेने से भी मना कर दिया है, हालांकि इस पर औपचारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है. वैसे जब हाल ही में केंद्र सरकार ने शरद पवार की सिक्‍योरिटी में इजाफा किया था. तब शरद पवार ने इस पर हैरानी जताई थी. केंद्रीय गृह मंत्री के अधिकारी सुबह शरद पवार के घर में दाखिल हुए थे. इस मामले को लेकर सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के 15 अधिकारियों ने शरद पवार से आज चर्चा की, लेकिन मुद्दे का कोई हल मिलता नजर नहीं आ रहा है.

संबंधित वीडियो