मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी से महाराष्ट्र की राजनीति में उठा सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. वसूली का रैकेट चलाने के आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बचाव में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार आ गए हैं. पवार ने कहा कि अनिल देशमुख पर जिस वक्त 100 करोड़ रुपये के वसूली रैकेट चलाने के लिए पुलिस अफसरों से चर्चा करने का आऱोप लगाया जा रहा है, उस वक्त तो वह बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. शरद पवार ने देशमुख के इस्तीफे की संभावना से इनकार कर दिया.